IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए लॉन्च की नई जर्सी

आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए मुम्बई इंडियंस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आईपीएल (IPL) की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस ने नए सीजन के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है.

आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए मुम्बई इंडियंस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आईपीएल (IPL) की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस ने नए सीजन के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है. मुबंई इंडियंस की जर्सी में ब्रह्माण्ड की संचरना के पांच मूल तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश का समावेश है. मुंबई इंडियंस का कहना है कि यह फ्रेंचाइजी के मूल्यों को दर्शाता है.

जर्सी के बारे में मुंबई इंडियंस ने कहा ” मुंबई इंडियंस ने हर साल एक विरासत को आगे बढ़ाया है , जो हमारे मूल मूल्यों और विचारधाराओं पर आधारित है. हमारे पांच आईपीएल खिताब इन मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं हम इस साल अपनी जर्सी के माध्यम से इसे दिखा पा रहे हैं. पहले की तरह नीले रंग की इस जर्सी में गोल्डन रंगों का ज्यादा इस्तेमाल है. गत चैम्पियन टीम आईपीएल में अपने अभियान का आगाज नौ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करेगी.

मुंबई इंडियंस आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है.

बता दें कि खास बात है कि मुंबई इंडियंस ने पांचों बार रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब पर कब्जा जमाया है. इस सीजन में भी मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में ही मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें- IND VS ENG LIVE Update: ऋषभ पंत की आक्रामक पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 337 रनों का लक्ष्य

ये भी पढ़ें- IND VS ENG LIVE Update: टीम इंडिया ने गवांया चौथा विकेट, भारत का स्कोर पहुंचा 300 के पार

ये भी पढ़ें- राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ‘Lockdown’ लागू करने को लेकर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र : घर में कपूर जलाने से दूर होंगी कई परेशानियां

Related Articles

Back to top button