Corona in India: भारत कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश इटली को पछाड़ पहुंचा पाँचवे पायदान पर

Corona in India: भारत कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश इटली को पछाड़ पहुंचा पाँचवे पायदान पर.

देश में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा हैं. आलम ये है कि भारत ने कोरोना संक्रमित मामलों में इटली को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं।

कोरोना वायरस के कारण देश में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,15,942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,14,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button