NZ vs BAN: आखिरी वनडे में Trent Boult के इस शानदार कैच ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ, वायरल हुआ विडियो

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने बांग्लादेश के खिलाफ वेलिंग्टन में हुए सीरीज के तीसरे(NZ vs BAN) और आखिरी वनडे में हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई इस हैरतअंगेज कैच की तारीफ कर रहा है. बोल्ट ने ये कैच बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर में पकड़ा.

दरअसल, तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम को ठीक-ठाक शुरुआत मिली। हालांकि, नंबर तीन पर खेलने उतरे डेवन कॉनवे ने 110 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 126 रन की पारी खेली। इसकी मदद से टीम को बड़ा स्कोर हासिल करने में सफलता मिली, लेकिन मैच फिनिशर की भूमिका ऑलराउंडर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने निभाई।

डेरिल मिचेल 48वें ओवर के बाद वे 82 गेंदों में 71 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पारी की आखिरी गेंद के बाद वे 92 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद थे। मिचेल का शतक जैसे-तैसे पूरा हुआ, क्योंकि आखिरी ओवर में उनको 17 रन चाहिए थे। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान की तीन गेंदों पर तीन चौके जड़कर और फिर दो रन लेकर वे शतक के करीब पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button