Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- किसान और मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा BKU

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा - किसान और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए भाकियू का संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसानों (Farmers ) के भारत बंद के साथ देश की आम जनता भी साथ खड़ी है

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर लिखा – किसान और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए भाकियू (BKU) का संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसानों (Farmers ) के भारत बंद के साथ देश की आम जनता भी साथ खड़ी है. टिकैत ने आगे कहा कि हम लड़गें और जीतेंगें.

किसानों संगठनो के भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भी देखने को मिला है. भाकियू (BKU) के किसान गंगा बैराज हाईवे को जाम कर धरने पर बैठे हैं, संयुक्त किसान मोर्चा ने आज पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया है, भाकियू  (BKU) के किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में हाइवे को जाम कर रखा है, जिससे वहां के लोगों को काफी पैदल चलकर जाने पर मजबूर हो रहे हैं

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान (Farmers) संगठन दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को आज चार महीने पूरे हो गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज “भारत बंद” का ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर को बंद कर दिया है. बॉर्डर बंद होने के बाद दिल्ली की ओर न कोई आ सकता है न ही दिल्ली की ओर जा सकता है. भारत बंद के ऐलान के बाद किसानों ने हाईवे को जाम कर दिया है.

बता दें कि जिन सड़कों पर किसान (Farmers) आंदोलन कर रहें है.वे सड़के पहले ही बंद हैं. इस दौरान वैकल्पिक रास्ते खोल दिए गए थें, लेकिन आज किसान संगठनों ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भारत बंद करने का ऐलान किया हैं  जिसके कारण इन वैकल्पिक रास्तों को भी किसानों ने बंद कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि रोड और ट्रांसपोर्ट ब्लॉक किए जाएगें, राजेवाल ने कहा कि आज बाजार भी बंद रहेगें .

भारत बंद का असर हरियाणा और पंजाब में दिखा 

किसान संगठन ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का असर हरियाणा और पंजाब में सुबह से ही देखने को मिला है. किसान संगठनों ने सुबह से ही  हाईवे पर ट्रैक्टर खड़ा करके जाम कर दिया है. वहीं पंजाब में भी किसानों ने सड़को को जाम करके कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जताया. पंजाब के किसानों ने सभी छोटे -बडे़ हाईवे को जाम कर दिया है. मोहाली में पुलिसप्रशासन ने कई जगह बैरिकेडिंग करके ट्रैफ़िक को डायवर्ट करने की कोशिश की लेकिन किसान वहीं सड़को पर धरने पर बैठ गए हैं.

BKU

अमृतसर में किसानों ने हाईवे जाम किया

बता दें कि पंजाब कि राजधानी अमृतसर में किसानों (Farmers) ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. अमृतसर से दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कुल 88 जगहों पर किसानों संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के विराध में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भारत बंद बुलाया है.

BKU

किसान संगठनों के भारत बंद को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद कर दिया है . टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा , बहादुरगढ़ सिटी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- UP में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरणों में होगा मतदान, देखें सूची

ये भी पढ़ें- एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ने पर भ्रष्ट तहसीलदार ने किया ऐसा काम, जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Related Articles

Back to top button