दूसरे वनडे की प्लेइंग XI में कप्तान कोहली कर सकते हैं बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शुक्रवार 26 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम को दूसरे वनडे मैच के लिए कम से कम एक बदलाव जरूर करना होगा, क्योंकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल बाहर नज़र आ सकते हैं, शुभमन गिल भले ही टीम स्क्वाड में एक ओपनर के तौर पर शामिल किये गए हों लेकिन फिर भी एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा ही विराट की पहली पसंद रहेंगे और इसी के चलते शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में नज़र नहीं आयेंगे.

विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी आगामी वनडे मैच में बाहर ही रहेंगे, केएल राहुल के चलते ऋषभ पंत के लिए टीम में जगह पाना मुश्किल है, पहले वनडे मैच में फॉर्म में नज़र आये केएल राहुल को निश्चित तौर पर कप्तान विराट कोहली उन्हें ही खेलने का मौका देंगे.

वाशिंगटन सुंदर भी आगामी वनडे मैच में खलेने के लिए तरस सकते हैं, हालांकि सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा काम किया था, और उसके बाद खेली गयी टी20 सीरीज में थोड़े जरूर महंगे साबित हुए लेकिन इस मैच में 4 विकेट जरूर चटकाने में कामयाब रहे थे, वाशिंगटन सुंदर एक ऑल राउंडर के रूप में टीम इंडिया में खेलते नज़र आते हैं.

Related Articles

Back to top button