Bank Holidays : होली से पहले निपटा लें जरुरी काम, इस दिन से लंबे समय के लिए बंद होने जा रहे हैं बैंक

देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों से संबधित कोई जरूरी काम है तो उसे इसी सप्ताह निपटा लें, नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों से संबधित कोई जरूरी काम है तो उसे इसी सप्ताह निपटा लें, नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। त्योहारों के आते ही बैंकों के बंद होने की खबर आ जाती है। इस बार बैंक (Bank) कई दिनों तक बंद हो सकते हैं। चूकिं, मार्च क्लोजिंग का महीना है और इसी माह में होली का त्योहार भी मनाया जाएगा। इसी के मद्देनजर बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।

आज कल के हाईटेक जमाने में आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। इन कामों में से एक काम बैंक (Bank) का भी हैं। बैंकिंग से जुड़े तमाम काम अब हम ऑनलाइन भी कर सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं, जिनके लिए हमें बैंक जाना पड़ता है।

अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है, तो उसे जल्द निपटा लें, क्योंकि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले हैं, ऐसे में आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि, सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जब तक उनमें कैश रहेगा, तब तक ही आप नगदी निकाल पाएंगे।

bank

दरअसल, देश भर के बैंक 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली का त्योहार है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि, 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे, लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद 3 अप्रैल को पहला शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा। वहीं, 4 अप्रैल को रविवार के अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।

देखिए पूरी लिस्ट…

27 मार्च – आखिरी शनिवार

28 मार्च – रविवार

29 मार्च – होली

30 मार्च – पटना में बैंक बंद रहेंगे।

31 मार्च – आखिरी फाइनेंशियल ईयर

1 अप्रैल, गुरुवार – ओडिसा डे, बैंको के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर

2 अप्रैल, शुक्रवार – गुड फ्राइडे

4 अप्रैल, रविवार – ईस्टर (Easter)

ये भी पढ़ें- लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सरकार में बने पार्कों को सपा प्रमुख ने बताई अपनी उपलब्धियां

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयस अय्यर क्या खेल पाएगें IPL ? वनडे मैच दौरान खिसक गई थी कंधे की हड्डी

ये भी पढ़ें- UPSSSC ने रद्द किया 1953 ग्राम विकास अधिकारी पदों की भर्ती परीक्षा, लाखों परीक्षार्थी को लगा बड़ा झटका

Related Articles

Back to top button