दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयस अय्यर क्या खेल पाएगें IPL ? वनडे मैच दौरान खिसक गई थी कंधे की हड्डी
भारत (India) और इंग्लैड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारत (India) और इंग्लैड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय (India) बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती वनडे में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण तीन वनडे मैचों की सीरीज में और इंडियन प्रीमियर लीग के पहले हाफ में खेलने पर भी संस्पेंंस पैदा हो गया है. यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में हुई जब श्रेयस ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिये डाइव किया. वह कंधे को पकड़कर मैदान से बाहर निकल गये और काफी दर्द में दिख रहे थे.
पहले हाफ में खेलने की संभावना नहीं है-
बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि , ‘‘उनके आईपीएल के पहले हाफ में खेलने की संभावना नहीं है’’ मंगलवार को मैच के बाद बीसीसीआई ने कहा था, ‘‘श्रेयस अय्यर के कंधे की हड्डी आठवें ओवर में क्षेत्ररक्षण करते समय खिसक गई थी. उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है’’ नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करनी थी. मुंबई का यह 26 साल का खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए महज छह रन बनाकर आउट हो गया था. श्रेयस ने पिछले चरण में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था.
कंधे के अपनी जगह से खिसकने से उबरने के लिये कम से कम छह हफ्तों का समय लगता है और अगर सर्जरी करानी पड़ती है तो और ज्यादा समय लगता है. उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत, आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ या सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को सौंपी जा सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :