IND VS ENG: वनडे सीरीज के बीच मुश्किलों में इंग्लैंड टीम!, इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन के खेलने पर सस्पेंस

भारत और इंग्लैड (England) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

भारत और इंग्लैड (England) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

पहले वनडे मुकाबले में हराने के बाद इंग्लैड (England) की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. वनडे सीरीज के बीच इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के दूसरे वनडे में खेलने पर सवाल बना हुआ है. कप्तान मॉर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स के भी खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

बता दें कि दोनों खिलाड़ी पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थें. दोनों खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा था.

पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मॉर्गन की गैर मौजुदगी में जोस बटलर ने कप्तानी की थी. हालांकि मॉर्गन बल्लेबाजी करने उतरे थे. मॉर्गन 30 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. मॉर्गन के अलावा बिलिंग्स भी प्रभाव नहीं छोड़ सके. वह 18 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं, इंग्लैड (England) के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की. ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की. लेकिन इस शतकीय साझेदारी के बावजूद भारत ने इंग्लैड को 66 रनों से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया के 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 251 रनों पर ढेर हो गयी.

ये भी पढ़ें- IND VS ENG LIVE Update: केएल राहुल ने अपने करियर का 9वां अर्धशतक जड़ा, राहुल और कृणाल पांड्या ने मिलकर की इतने रनों साझेदारी…

मैच के बाद इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि वह 48 घंटे इंतजार करेंगे और उसके बाद खेलने का फैसला करेंगे. मॉर्गन अगर दूसरा वनडे मैच नहीं खेलते हैं, तो ये इंग्लैड टीम के लिए बड़ा झटका होगा. इंग्लैड टीम पहला मैच हराकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है. इंग्लैंड टीम को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मैच जीतना जुरुरी है. पहले मैच में उसका मीडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और ऐसे में अगर मॉर्गन नहीं खेलते हैं, तो ये इंग्लैंड के लिए बड़ा संकट हो सकता है.

ये भी पढ़ें- गिलोय का सेवन करने से दूर होती हैं कई बीमारियां, फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया सीरीज में इंग्लैंड को 0-3 से हराती है तो आईसीसी वनडे रैकिंग में नबंर वन पोजिशन पर आ जाएगी. हालांकि इसे लेकर मॉर्गन चिंतित नहीं हैं. मॉर्गन ने कहा कि इस सीरीज से हम अपनी टी20 वर्ल्डकप की तैयारियों के मद्देनजर खेल रहे हैं. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 26 मार्च को पुणे में खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button