शराब के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर, केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली में शराब (liquor) की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए हैं

दिल्ली में शराब (liquor) की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके बाद अब दिल्ली में शराब की दुकानें सरकार नहीं चलाएगी. यानि अब यहां सरकारी ठके नहीं होंगे . उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक्साइज पॉलिसी में बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शराब (liquor) की दुकान चलाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं हैं.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब शराब (liquor) की नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी. इसका मतलब हुआ कि आज की तारीख में दिल्ली में जितनी शराब की दुकानें हैं, उतनी ही रहेंगी. दिल्ली में अभी कुल 850 शराब की दुकानें हैं. इसमें 60 प्रतिशत सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि दिल्ली में कोई भी शराब कि दुकानें नहीं खुलेंगी. उन्होंने इसके साथ ये भी कहा कि सभी सरकारी शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा. मौजुदा सरकारी शराब की दुकानों की नीलामी की जाएगी और इन्हें निजी हाथों में दिया जाएगा.

नई पॉलिसी में दिल्ली में शराब खरीदने की लीगल उम्र भी घटा दी गई है. पहले यहां शराब खरीदने की लीगल उम्र 25 साल थी, जो अब 21 साल कर दी गई है. यानी, 21 साल के कम उम्र के लोग शराब नहीं खरीद सकेंगे. अगर किसी पर शक होता है, तो उसका आईडी कार्ड चेक किया जाएगा. देश के ज्यादातर राज्यों में शराब खरीदने की लीगल उम्र 21 साल ही है. हालांकि, दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में लीगल उम्र 25 साल है.

इस फैसले की जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में शराब पीने की उम्र नोएडा उत्तर प्रदेश के बराबर यानी 21 साल की जा रही है. इससे पहले दिल्ली में शराब (liquor) पीने की उम्र 25 साल थी. इसके अलावा जिस उम्र तक शराब के सेवन की अनुमति है उससे कम उम्र के बच्चों को ऐसी जगहों पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, जहां शराब सर्व होती है. खास तौर से बार और रेस्टोरेंट में या जहां शराब सर्व करने की इजाजत होती है. ऐसी जगहों पर अगर 21 साल से कम उम्र के बच्चे अकेले आते हैं तो उन्हें ऐसी जगहों पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. क्योंकि माता पिता को चिंता रहती है कि बच्चे कहीं बार में शराब का सेवन न करने लगें.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: भगवान शिव का वो मंदिर, जो अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद हो जाता है गायब

मनीष सिसोदिया ने शराब की दुकानों में किए दो बदलाव 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये साफ कर दिया है कि दिल्ली में अब एक नई शराब कि दुकान नहीं खुलेगी. जितनी दुकानें हैं, उतनी ही रहेंगी. आपको बता दें कि मौजुदा शराब (liquor) कि दुकानों को लेकर बड़ा बदलाव किया है. पहला बदलाव ये है कि अब दुकानों को एरिया बढ़ाकर 500 वर्गफुट का करना होगा. यानि अगर किसी शराब की दुकान 200 स्क्वायर फीट में बनी है तो उसे अब 500 स्कवायर फीट तक का एरिया कवर करना होगा. दूसरा ये कि शराब बेचने की खिड़की या काउंटर भी सड़क की तरफ नहीं होगा. इन्हें अंदर की तरफ ही बनाना होगा.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: भगवान शिव का वो मंदिर, जो अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद हो जाता है गायब

केजरीवाल ने कहा- शराब माफियाओं पर लगेगी लगाम

दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी आने के बाद सीएम अरविंद केजरिवाल ने भी तारीफ की . उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नई पॉलिसी के लागू होने के बाद शराब माफियाओं पर लगाम कसेगी. उन्होंने कहा कि इन बदलावों को रोकने के लिए शराब माफिया कुछ भीकरेंगे. आप की सरकार ने पहले भी एजुकेशन, पानी, हेल्थ जैसे सेक्टर में माफिया राज को खत्म किया है. और अब इस सेक्टर की बारी है.

Related Articles

Back to top button