इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने कहा- भारत टी-20 विश्वकप का प्रबल दावेदार
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन का मानना है कि टीम इंडिया (India) इस बार फिर टी-20 विश्वकप जीत सकती है. एथर्टन ने कहा कि मौजुदा समय में टीम इंडिया (India) काफी मजबूत स्थिति में है
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन का मानना है कि टीम इंडिया (India) इस बार फिर टी-20 विश्वकप जीत सकती है. एथर्टन ने कहा कि मौजुदा समय में टीम इंडिया (India) काफी मजबूत स्थिति में है, इसके साथ ही टी-20 विश्व कप का आयोजन भी भारत में ही होगा. ऐसे में खिलाडियों के घरेलू मैदानों में खेलने का मौका मिल सकता है,और टीम इंडिया अन्य टीमों को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम कर सकती है.
स्काई स्पोर्टस से बात करते हुए एथर्टन ने कहा, भारतीय (India) टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं इसका कारण आईपीएल है. टीम के खिलाड़ी शानदार तरीके से खेल रहे हैं यही कारण है कि टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को मात दी है. उस समय टीम इंडिया अपने तीन मुख्य गेंदबाजों के बिना मैदान में थी. इन सभी चीजों को एक साथ मिला देंगे तो पता चलेगा. ऐसे में टीम इंडिया घरेलू मैदान में खेलेगी इसलिए उसे हराना बेहद मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें- निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, वरना कर पड़ सकता है लंबा इंतजार
भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए माइकल एथर्टन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है और वेस्टइंडीज की भी टीम मजबूत दिखाई देती है. बाकी टीमें भी काफी खतरनाक हैं, लेकिन जब आप सभी चीजों को देखेंगे तो कहेंगे कि टीम इंडिया ही फेवरेट है.
ये भी पढ़ें- अद्भुत: भगवान शिव का वो मंदिर, जो अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद हो जाता है गायब
बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2007 में टी-20 विश्वकप को जीता था. पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पाकिस्तान को हराकर जीत का परचम लहराया था. उस जीत के बाद से टीम इंडिया टी20 विश्व कप का कोई भी फाइनल मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है. टीम इंडिया (India) 2016 में आखिरी बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बना पाई थीं ,लेकिन श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया को करारी मात झेलनी पड़ी थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :