इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कल भारतीय मार्किट में लांच होगी Jaguar की ऑल-इलेक्ट्रिक I-Pace
भारत का लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट अभी अपने शुरुआती दौर में है, । इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर कल अपनी बहुप्रतीक्षित ऑल-इलेक्ट्रिक जगुआर आई-पेस (I-Pace) को लॉन्च करने जा रही है। जो भारतीय बाजार में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा। बता दें, इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
इलेक्ट्रिक वीइकल होते हुए भी स्पीड के मामले में अन्य एसयूवी को बराबर की टक्कर देगी। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 5 सेकंड लगते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद यह 450 किमी तक जाएगी।
जैगुआर I-Pace में दो परमानेंट मैगनेट वाली मोटर लगाई गई हैं जो कुल मिलाकी 395 बीएचपी पावर और 700 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करती हैं।
कंपनी ने I-Pace में 90 kwh लीथियम इऑन बैटरी लगाई है। ये 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। I-Pace के बेस वेरिएंट में 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED लाइटिंग सिस्टम, फुल-लेंथ ग्लास, ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, InControl कनेक्टेड कार टेक को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट में एडेप्टिव मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, विंडसर लेदर स्पोर्ट सीट और हैंड्स-फ्री बूट मिलेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :