वैक्सीनेशन के बाद कितने दिनों तक नहीं होगा कोरोना?… के सवाल पर बोले एम्स निदेशक

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जहां देश में एक तरफ टीकाकरण अभियान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

देश में एक बार फिर से कोरोना (corona) वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जहां देश में एक तरफ टीकाकरण अभियान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों में कोविड संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) वायरस के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 200 लोगों की मौत हुई है। ताजा रिपोर्टस के मुताबिक ज्यादातर ये मामले इन आठ राज्यों में से हैं।

ये भी पढ़े-सुशांत की मौत के कई महीने बाद एक्ट्रेस कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी….

इन आठ राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा का नाम शामिल हैं। कई जगह तो सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसी बीच एम्स (AIIMS) के निदेशक डायरेक्टर गुलेरिया ने कोरोना (corona) वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, कोरोना का टीका आठ से दस महीने तक इस घातक संक्रमण से बचाने में पूरी तरह से समर्थ हो सकता है।

आपको बता दें कि गुलेरिया ने आईपीएस (सेंट्रल) एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “कोविड​​-19 टीका आठ से दस महीने और शायद इससे भी ज्यादा समय तक संक्रमण से पूरी सुरक्षा दे सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना (corona) के मामलों में बढ़ोतरी होने का एक कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी है। गुलेरिया ने कहा, “संक्रमण में वृद्धि के कई कारण हैं, लेकिन मुख्य कारण यह है कि लोगों के रवैये में बदलाव आया है और उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है। लोगों को अभी भी कुछ और समय के लिए गैर-जरूरी यात्रा को स्थगित करना चाहिए।”

 

Related Articles

Back to top button