बबेरु कोतवाली में 9वीं की छात्रा को एक दिन का बनाया गया कोतवाली प्रभारी
बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली में महिला शक्ति मिशन के तहत कक्षा 9वीं की छात्रा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है, जिसमें छात्रा कोतवाली प्रभारी का कार्यभार संभालते ही पूरे कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। और थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी।
बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली में महिला शक्ति मिशन के तहत कक्षा 9वीं की छात्रा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है, जिसमें छात्रा कोतवाली प्रभारी का कार्यभार संभालते ही पूरे कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। और थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी।
पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली का है। जहां पर महिला शक्ति मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में में आज उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला व क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार पांडे के मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल के द्वारा 1 दिन का कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के 9वीं की छात्रा जूही कसौधन पुत्री ओमप्रकाश कसौधन को कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।
जिसमें कोतवाली पर पहुंचते ही जूही कसौंधन ने कोतवाली के कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला कक्ष, बंदी ग्रह, व रसोईघर, का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व रजिस्टरों के सही से रखरखाव के निर्देश दिए और आज थाना दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया और वहीं पर महिला फरियादियों को न्याय दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :