93,690 रुपये के मूल्य के साथ भारतीय मार्किट में लांच होगी Bajaj की ये दमदार बाइक, देखिए इसके फीचर्स

दिग्गज 2 व्हीलर्स निर्माता कंपनी बजाज ने (Bajaj) हाल ही में ऐसी जानकारी दी थी कि, जल्द ही वह अपनी पल्सर सीरीज की नई बाइक लॉन्च करने वाली है. जिससे अब पर्दा उठाते हुए कंपनी अपनी पल्सर सीरीज की NS 125 को पोलैंड में लॉन्च कर दिया है.

जिसकी कीमत 7,999 PLR (पोलैंड करेंसी) यानी लगभग 1.59 लाख रुपये तय की गई है. इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसे फ्यूल इंजेक्शन और सीबीएस के साथ लॉन्च किया है. आइये जानते हैं क्या होता है फ्यूल इंजेक्शन और सीबीएस.

कलर विकल्प और डिजाइन: बजाज की इस नई 125 सीसी बाइक को चार अलग-अलग रंग विकल्पों बीच ब्लू (Beach Blue), फ़्यूरी ऑरेंज (Fiery Orange), बर्नट रेड(Burnt Red) और पेवर ग्रे (Pewter Grey) में उतारा गया है।

नई बजाज पल्सर NS125 ट्विन पायलट लैंप, हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर से लैस है।

इंजन और पाॅवर: Bajaj Pulsar NS 125 में कंपनी ने 124.45 सीसी SOHC दो-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i मोटर इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 5- स्पीड गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही यह 7,500 आरपीएम पर 11 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 8,500 आरपीएम पर 12 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है।

Related Articles

Back to top button