85 साल के दलाई लामा बोले- इतने समय तक जीवित रहूंगा

दुनिया भर में कई ऐसी शख्सियतें हुईं है जिन्होंने अपने व्यक्तित्व से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।

दुनिया भर में कई ऐसी शख्सियतें हुईं है जिन्होंने अपने व्यक्तित्व से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। ऐसी ही एक शख्सियत हैं दलाई लामा (Dalai Lama)। दलाई लामा (Dalai Lama) बौद्ध मतावलंबियों के धर्मगुरु हैं। धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा है कि वह 113 साल की उम्र से अधिक समय तक जीवित रहेंगे।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

उन्होंने यह पुष्टि लामा सोंग्खापा के परिनिर्वाण की वर्षगांठ पर इस साल के गादेन न्गमचो उत्सव के दौरान की जो दुनिया भर में रह रहे तिब्बतियों के लिए सबसे बड़ी खुशी लेकर आई है। इस समय धर्मगुरु दलाई लामा(Dalai Lama) की आयु 85 वर्ष है यानी अभी वे 28 वर्ष और अपने अनुयायियों के बीच रहेंगे।

दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा कि यह अटूट विश्वास और भक्ति के कारण है कि तिब्बत के अंदर लाखों तिब्बतियों ने मुझमें विश्वास निहित किया है। पिछले दशकों में मैं तिब्बती संस्कृति और बौद्ध धर्म के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे पाया हूं और मेरी इच्छा है कि मैं लाखों तिब्बतियों की आशाओं को पूरा करने के लिए लंबे समय तक जीवित रहूं। दलाई लामा(Dalai Lama)ने पहले भी तिब्बती अनुयायियों से इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि मैं बहुत अधिक समय तक जीवित रहूंगा। अब धर्मगुरु द्वारा एक वीडियो संदेश में इस बात को दोहराना अपने आप में बड़ी बात है, इसलिए धर्मगुरु की बात सुनकर तिब्बती समुदाय काफी खुश है।

कौन हैं दलाई लामा (Dalai Lama)
दलाई लामा (Dalai Lama) एक संन्‍यासी होते हैं और वर्तमान में 14वें दलाई लामा हैं जो तिब्‍बतियों के धर्मगुरु हैं। कहते हैं कि दलाई लामा एक अवलौकितेश्‍वर या तिब्‍बत में जिसे चेनेरेजिंग कहते हैं, वह स्‍वरूप हैं। उन्‍हें बोधिसत्‍व और तिब्‍बत का संरक्षक माना जाता है। बौद्ध धर्म में बोद्धिसत्‍व वे होते हैं जो मानवता की सेवा के लिए फिर से जन्‍म लेने का निश्‍चय लेते हैं।दलाई लामा को वर्ष 1989 में शांति के नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। अब तक दलाई लामा 62 से भी ज्‍यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं और कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्‍हें वर्ष 1959 से लेक‍र अब तक 84 से भी ज्‍यादा सम्‍मान से नवाजा जा चुका है। उन्‍होंने 72 से भी ज्‍यादा किताबें लिखी हैं।

Related Articles

Back to top button