जवाहर नवोदय विद्यालय में मिले 85 बच्चे कोरोना संक्रमित
नैनीताल। सुयालबाड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में एकसाथ 85 स्कूलों के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतने मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
नैनीताल। सुयालबाड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में एकसाथ 85 स्कूलों के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतने मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक कुल 96 बच्चों में कोरोना संक्रमण ‘COVID-19’ के लक्षण सामने आए हैं, गौरतलब है कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर बना जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में बीते दिनों RTPCR जांच के लिए विद्यालय स्टाफ व छात्रों के नमूने जुटाए गए थे।
इसे भी पढ़ें – तनावमुक्त रखने के साथ साथ आपके मन को शांत रखेगा ध्यान और प्राणायाम
दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित करीब 11 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाया और 496 बच्चों के स्वैब के नमूने लिए गए। इसके बाद शनिवार को मिली रिपोर्ट में विद्यालय के 85 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए है।
विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। वहीं अब बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार संक्रमित पाए गए छात्रों को स्कूल में ही आइसोलेट करने की तैयारी चल रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :