झांसी : कोरोना के 83 नए मरीज मिले, 3 और मौत
झाँसी
रिपोर्ट
शनिवार और इतवार 2 दिन संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस और प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी । नतीजा लोगों के अंदर बाहर निकलने के लिए डर पैदा हो गया है।
निश्चित ही यह जिले के लिए बेहद संतोषजनक है। क्योंकि अनावश्यक बाहर भीड़ न लगने से काफी हद तक संक्रमण को रोका जा सकेगा। यह पूरी मेहनत झाँसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी और उनकी टीम ने की है। लॉकडाउन के दौरान अनगिनत दो पहिया वाहन सीज किए गए ।
यह उनकी गाड़ियां थी जो अनावश्यक और बेवजह घर से बाहर केवल घूमने निकले थे। झाँसी में रविवार को जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें कोरोना के 83 नए मरीज मिले हैं जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है । एक हजार का आंकड़ा पार करके झाँसी में कोरोना के मरीज 1177 हो चुके हैं यह एक चिंता का विषय है ।
लोग संभल जाएं तो ही ठीक है अन्यथा खामियाजा सभी को भुगतना होगा।
झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा जारी किये गये प्रेसनोट के मुताबिक जिले में 1044 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें 83 लोगों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। साथ ही तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हो गई है।
83 संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संख्या 1177 पहुंच गई है। जिसमें 25 मरीजों की हालत में सुधार होने पर छुटटी कर दी गई। जिसके बाद संक्रमण से हालत में सुधार होने वाले कुल मरीजों की संख्या 368 हो गई है। वर्तमान में जिले में 760 केस एक्टिव है। वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है।
झांसी में संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मरने वाले मरीजों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। इसके बाद भी झांसी वासी कोविड-19 से बचने के उपायों को लेकर अनदेखी कर रहे है। जबकि प्रशासन झांसीवासियों से बार-बार नियमों का पालन करने की अपील तो कर ही रहा था है।
साथ ही सख्ती दिखाते हुए भी नियमों पालन कराने का प्रयास कर रहा है। यदि इसके बाद भी झांसी वासी कोविड-19 से बचने के उपायों की ओर अनदेखी करते है तो झांसी पर अधिक खतरा बढ़ जायेगा।
प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है कि लोग भीड़ ना लगाएं मास्क पहने सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
लेकिन जनता है कि एहतियात बरतने के बजाए खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रही है। यही कारण है कि मरीजों की संख्या में लगातार बेतहाशा इजाफा हो रहा है प्रशासन ने जांच की संख्या भी बढ़ाई है। इसका भी परिणाम सामने आया है कि मरीजों में संक्रमण निकल कर सामने आ रहा है। जिससे मरीजों की तादाद बढ़ी है।
हालांकि कोविड-19 के अस्पतालों में मरीज अच्छे भी हो रहे हैं। फिर भी प्रशासन लगातार अनुरोध कर रहा है कि लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :