UP : बारिश का कहर गिरा हाई वॉल्टेज तार चपेट में आकर 8 बकरियों की मौत, महिला झुलसी चल रहा इलाज
बारिश के दौरान हाई वॉल्टेज तार हवा के झोंके से गिर गया। इस दौरान खेत में चर रही आठ बकरियों पर तार गिरा और करंट लगने से बकरियों की मौत हो गई
सुल्तानपुर : बारिश के दौरान हाई वॉल्टेज तार हवा के झोंके से गिर गया। इस दौरान खेत में चर रही आठ बकरियों पर तार गिरा और करंट लगने से बकरियों की मौत हो गई। वही एक महिला भी करंट लगने से झुलस गई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें की घटना जिले के कोतवाली नगर अंतर्गत पैगापुर गांव की है। जहां रोज की तरह महिलाएं घरों से बकरियां लेकर खेत में चराने पहुंची थी। बारिश रुकी थी लेकिन तेज हवा के झोंके से एकाएक 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा। ऐसे में खेत में चर रही बकरियों पर तार सीधे जा गिरा और देखते ही देखते एक साथ आठ बकरिया मर गई। इससे क्षेत्र में कोहराम मच गया।
तो वहीं इसी क्रम में पैगापुर निवासी नाजनीन (27) वर्ष पुत्री अताउल्लाह खान भी खेत में अपनी बकरियां चरा रही थी। करंट वाले तार के चपेट में आकर वो भी झुलस गई। आसपास मौजूद महिलाओं ने मदद के लिए गुहार लगाई। जिस पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और पानी आदि डालकर उसे होश में लाने की कोशिश किया। अंत में उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नाजनीन की शादी बहादुरपुर क्षेत्र में हुई थी। पति ने उसे तलाक दे दिया है। उसके चार साल का एक बेटा भी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :