7th Phase Election: पीएम मोदी करेंगे इन जिलों में रोड शो, ये होगा रोडमैप
पीएम मोदी चार मार्च को वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आज रहेंगे, जहां आज (शुक्रवार, 4 मार्च) वह रोड शो करेंगे। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जबकि यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान ही शेष रह गया है। यूपी में अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है, जिसके बाद परिणामों की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी। इससे पहले पीएम मोदी का आज यहां भव्य रोड शो होने जा रहा है।
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने के बाद वे सोनारपुरा होते हुए लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. पीएम अगले दिन पांच मार्च को खजूरी में एक जनसभा को करेंगे संबोधित . पीएम मोदी चार मार्च को वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करेंगे
एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी ने बताया है कि शहरवासी को टॉफिक डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है । जिसमें चौका घाट लकडमंडी चौराहे से संपूर्णानंद वीसी आवास, चौका घाट चौराहे से अंधरापुल चौराहा, अंधरापुल चौराहे और तेलियाबाग तिराहे से मरीमाई तिराहा, मरीमाई तिराहे से मलदहिया चौराहा, इंगलिशिया लाइन से मलदहिया, मलदहिया चौराहे से लहुराबीर चौराहा, साजन तिराहे से मलदहिया चौराहा, जयसिंह चौराहे से मलदहिया चौराहा और लहुराबीर चौराहे से मैदागिन चौराहे की ओर से वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :