यूपी में कोरोना के 7,451 मामले एक्टिव, यहां की जाएगी डोर टू डोर स्क्रिनिंग
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में सर्वाधिक 27,565 सैम्पल की जांच की गयी। जो अब तक का एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 8,10,991 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 7,451 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 17,597 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2457 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2140 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 317 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेण्डम आधार पर 5,508 फल, सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से मात्र 50 लोग पॉजिटिव पाये गये, जो कि 01 प्रतिशत से भी कम है। प्रसाद ने बताया कि अब तक 1,57,740 सर्विलांस टीम द्वारा 1,15,33,745 घरों के 5,87,91,219 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 1,02,416 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के अतिरिक्त 6000 लोगों को सी0एम0 हेल्प लाईन द्वारा भी फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी है।
मेरठ मण्डल में डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग
प्रसाद ने बताया कि मेरठ मण्डल में गत 02 जुलाई से वृहद स्तर पर सर्विलांस कार्य चलाया जा रहा है, जो आगामी 12 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सर्विलेंस के कार्य को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है जिसके तहत डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश के 17 मण्डलों में भी आगामी 05 जुलाई से 15 जुलाई तक इस अभियान को प्रारम्भ किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत डोर टू डोर सभी घरों का सर्वेक्षण किया जायेगा। इसमें सभी को कोरोना से बचाव तथा सावधानी बरतने के लिए कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। फेस कवर करें, मास्क लगायें और दो गज की दूरी बनाकर कर रखें। हाथ को साबुन-पानी से धोते रहे। उन्होंने कहा कि बचाव के तरीके सरल हैं इसलिए इसका पालन करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :