7 जनवरी को MG Motor भारत में लांच करेगी MG Hector facelift, सामने आए लुक्स और फीचर्स

भारत में बिक रहीं कुछ बेहद पॉप्युलर एसयूवी में से एक MG Hector जल्द ही बिल्कुल नए और आकर्षक अंदाज में आपके सामने आ रही है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगी। मॉरिस गैराजेज आने वाले दिनों यानी अगले साल की शुरुआत में MG Hector Facelift लॉन्च करने वाली है और इस धांसू एसयूवी के लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं।

MG Hector facelift के एक्सटीरियर में सबसे अहम है इसकी सिग्नेचर एमजी ग्रिल है जिसपर क्रोम टिप्स दी गई हैं जो इस इस दमदार एसयूवी को शार्प अपीयरेंस देती है। इसके साथ ही फुल LED पैकेज और फ्लोटिंग LED स्वाइप इंडिकेटर्स इस एसयूवी को एक नया लुक दे रहे हैं। 2021 MG Hector के अन्य एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो पुराने मॉडल के मुकाबले डार्क स्किड प्लेट दी गई हैं। नई ग्रे स्किड प्लेट्स इस कार को बोल्ड लुक दे रही हैं।

आपको बता दें कि नई MG Hector facelift को काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है हालांकि इसे फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने एक्सटीरियर में कई इम्पैक्टफुल बदलाव किए हैं जिनसे ये एसयूवी पहले से अलग दिखाई देगी। कंपनी 7 जनवरी को भारत में ये एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button