67 शतक, 24 हजार से ज्यादा रन, टीम इंडिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने ले लिया संन्यास
एक जमाने में भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में ओपनिंग करने वाले और डोमेस्टिक क्रिकेट के ‘सचिन’ वसीम जाफर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वसीम जाफर ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. मुंबई के इस खिलाड़ी ने 41 साल की उम्र में क्रिकेट से बाय-बाय कहा.
उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2000 में डेब्यू किया था. जाफर ने 31 टेस्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. इसमें उन्होंने एक दोहरा शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतकों के दम पर 1944 रन बनाए. साल 2006 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जोंस में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 212 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम के लिए उन्होंने सिर्फ दो ही वनडे मैच खेला. आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2008 में खेलने के बाद वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक्टिव हो गए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट का सचिन कहा जाता था.
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जाफर ने कहा “मैं सबसे पहले सर्वशक्तिमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, उसने इस खूबसूरत खेल को खेलने के लिए मुझे प्रतिभा दी. अपने परिवार और माता-पिता तथा भाइयों को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने मुझे खेल को पेशे के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. मेरी पत्नी ने हमारे बच्चों और मेरे लिए एक प्यारा घर बनाने के लिए इंग्लैंड के एक आरामदायक जीवन को छोड़ दिया.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :