कोरोना से लड़ाई में संग आये 6000 आयुष डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ

TheUPKHabar

6000 AYUSH doctors लखनऊ : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. इस महामारी में भगवान के रूप में साक्षात् डॉक्टर, नर्स और पुलिस कर्मचारी हमारे सेवा में तत्पर है. कहीं भी इनकी कमी न हो इसके लिए सरकार सभी इंतजाम कर रही है. इसी तहत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयुष विभाग के अधीन 6000 आयुर्वेद, होम्योपैथ व यूनानी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना को हराने की लड़ाई में जुट गए हैं।

6000 AYUSH doctors आयुर्वेद, होम्योपैथ व यूनानी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना को हराने की लड़ाई में जुटे :-

भारत सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिलाये जाने के बाद इन्हें जिलों में महामारी से बचाव के कार्यों में लगाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य आयुष मिशन के एमडी राजकमल यादव ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइंस, स्वास्थ्य व आयुष मंत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की गई। जिसमें कोरोना वायरस इंफेक्शन से बचाव व रोकथाम के साथ कोरेंटाइन सुविधा प्रबंधन और अन्य प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया। इसकी निगरानी स्वयं प्रमुख सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी द्वारा की गई।

कई जनपदों में इन्हें हाउस होल्ड सर्वे, डेटा कलेक्शन, सामुदायिक जागरूकता संबंधी कार्यों में लगाया जा चुका है। सभी जनपदों में होम्योपैथ, आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों व अन्य सहयोगी प्रशिक्षित स्टाफ की सूची जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। इन सभी का उपयोग जिलाधिकारी जनपद में आवश्यकता के अनुरूप कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button