60 प्रतिशत अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर का करते हैं इस्तेमाल तो एक बार पढ़ ले ये खबर…

कोरोना वायरस के खौफ के चलते हैंड सैनिटाइजर के इस्‍तेमाल में भारी इजाफा हुआ है। लोग बिना उससे जुड़ी सावधानियों को समझे धड़ल्‍ले से सैनिटाइजर यूज कर रहे हैं। हरियाणा के रेवाड़ी से एक मामला सामने आया है।

यहां पर एक शख्‍स ने गलती से हैंड सैनिटाइजर अपने कपड़ों पर गिरा लिया। असावधानी ये बरती कि रसोई गैस के पास खड़ा था। इस वजह से उसके कपड़ों में आग लग गई। उसे दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्‍टरों के मुताबिक, शख्‍स 35 फीसदी जल गया है। हालांकि उसकी हालत स्थिर है।

  1. सैनिटाइजर हाथों पर लगाने के बाद तब तक रगड़ें जब तक ये सूख न जाए.
  2. अल्कोहल वाले सैनिटाइजर को आंखों से दूर रखें.
  3. बच्चे जब सैनिटाइजर इस्तेमाल करें तो उन पर नजर रखें.
  4. सैनिटाइजर को सूखने से पहले उसे पोंछे नहीं वरना ये कीटाणुओं के खिलाफ सही तरीके से काम नहीं करेगा.
  5. अल्कोहल वाले सैनिटाइजर 40 डिग्री से अधिक तापमान में न रखें.
  6. सैनिटाइजर गलती से भी मुंह में न डाले वरना पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है.
  7. गर्मी के मौसम में सैनिटाइजर को कार में न छोड़ें.
  8. सैनिटाइजर में कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल होना चाहिए.
  9. CDS के अनुसार आप अगर अस्पताल में किसी मरीज से मिलकर आते हैं तो पानी की जगह सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  10. सैनिटाइजर अगर बच्चे गलती से निगल लें तो ये जहरीला भी साबित हो सकता है
  11. सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है. इसलिए ये ज्वलनशील भी होता है.

 

Related Articles

Back to top button