लखनऊ में कोरोना से 6 लोगों की मौत, एक दिन में रिकॉर्ड मरीज सामने आए…

6 people died corona Lucknow record patients capital up:-लखनऊ. कोरोना महामारी का कहर जारी है।

6 people died corona Lucknow :-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आई है।

बताया जा रहा है, शक्तिभवन के छठे तल के एक विभाग में सीनियर पर्सनल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद शक्तिभवन के छठे तल को सील करा कर सेनिटाइज किया जा रहा है।

राजधानी में गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 485 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। वहीं, छह लोगों की मौत भी हो गई। इससे पहले 26 जुलाई को 449 लोग संक्रमित मिले थे।

कोरोना वायरस दिनों-दिन घातक हो रहा है

  • कोरोना वायरस दिनों-दिन घातक हो रहा है।
  • सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार बंदी भी की जा रही है,
  • जिससे लोग बाहर न निकलें,

इन क्षेत्रों में मरीजों की संख्या सबसे अधिक मिली है

  • बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर जिस तरह से बाजारों में भीड़ उमड़ रही है
  • उससे हालात बेकाबू हो रहे हैं।
  • आलमबाग और नाका में मरीजों की संख्या सबसे अधिक मिली है।

शक्तिभवन के छठे तल को सील कर सेनिटाइज किया जा रहा है

  • छठे तल के एक विभाग में सीनियर पर्सनल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • भवन के छठे तल को सील करा कर सेनिटाइज किया जा रहा है।

एक दिन में सबसे ज्यादा 485 पेशेंट मिले

  • राजधानी लखनऊ में कोरोना से 6 की मौत।
  • एक दिन में सबसे ज्यादा 485 पेशेंट मिले।
  • 44 डिस्चार्ज किए गए।

Related Articles

Back to top button