कौशांबी पहुंचे पौने दो लाख रुपये बस किराया देकर सूरत से 56 प्रवासी मजदूर

कौशांबी : लॉक डाउन के दौरान अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को निशुल्क किराये पर घर वापस बुलाने के लिए भले ही राज्य सरकार तमाम दावे कर रही हो लेकिन गुजरात के सूरत शहर में फंसे कौशांबी के 56 प्रवासी मजदूरो ने पौने दो लाख रुपये किराया का खुद भुगतान कर वाल्वो बस से कौशांबी पहुंचे है।

सभी प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारटाइन किया गया है। प्रवासी मजदूरों के मुताबिक वह गुजरात के सूरत शहर में BRDC कपड़ा मील में काम कर रहे थे। लॉक डाउन के दौरान जब मील मालिक ने उन्हें निकाल दिया तो वह सब भुखमरी के कगार पर पहुंच गए।

सरकारी सुविधाएं नही मिलने के बाद सभी 56 प्रवासी मजदूरों ने एक वॉल्वो बस 1 लाख 68 हज़ार रुपये में बुक कर कौशांबी पहुंचे है। प्रशासन ने सभी प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग कर 14 दिन के लिए क्वारटाइन सेंटर में रखा है।

Related Articles

Back to top button