एक बार फिर से फूटा कोरोना बम, स्कूल के 54 छात्र एक साथ निकले पॉजिटिव

देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. लेकिन कुछ राज्यों में अब भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्कूलों के खुलते ही अब पिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. लेकिन कुछ राज्यों में अब भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्कूलों के खुलते ही अब फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हरियाणा के करनाल जिले में एक स्कूल में 54 बच्चे कोरोना (corona) संक्रमित पाए गए हैं. बच्चों के इतनी भारी संख्या में कोरोना (corona) संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है. करनाल मं कोरोना पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था. लेकिन अब फिर से इस मामले ने सनसनी फैला दी है.

बता दें कि, सोमवार को एक स्कूल में 3 बच्चों की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल के सभी 390 बच्चों के सैंपल लिए थे. जिसमें से रिपोर्ट आने के बाद अब 54 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. 22 फरवरी को एक आदेश में सरकार ने कहा था कि, हर स्कूल को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा. किसी विंग में एक छात्र संक्रमित पाया जाता है तो उस विंग को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. और पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, हरियाणा के करनाल में एक स्कूल से 54 छात्रों के संक्रमित (corona) होने की पुष्टि हुई है. मेडिकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही सावधानी बरती जा रही है कि, ये संक्रमण आगे ना फैले.

यह भी पढ़ें- जानें, पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा, और कितनी है जमानत राशि ?

लोगों से अपील की जा रही है कि, अनावश्यक घर से ना निकलें. इसके साथ ही जिले में सोशल एक्टिविटीज और स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कोरोना मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. इसलिए जागरूक रहने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button