यूपी के गांवों में अनाज भंडारण के लिए बनेंगे 5000 गोदाम…

किसानों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी। फसल जल्‍दी बेंचने के लिए उन्‍हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

किसानों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी। फसल जल्‍दी बेंचने के लिए उन्‍हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। किसान अपनी उपज खुद की सुविधा के मुताबिक बेच सकेंगे और बेहतर कीमत ले सकेंगे। किसानों की सुविधा के लिए योगी सरकार गांवों में 5000 भंडारण गोदाम बनाने जा रही है। राज्‍य सरकार की योजना लगभग हर गांव पर एक भंडारण गोदाम बनाने की है, हालांकि पहले चरण में करीब हर 10 गांव पर एक गोदाम बनाने का प्रस्‍ताव तैयार किया गया है। योगी सरकार गांवों में पांच हजार भंडारण गोदाम बना कर राज्‍य सरकार आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।

इन गोदामों में सीजन में किसानों से खरीदे जाने वाले अनाज के साथ ही किसान भी अपना अनाज रख सकेंगे । किसानों को अपना उत्पाद घर के पास रखने की सुविधा मिलेगी। ये भंडारण गोदाम सिर्फ किसानों की आय ही नहीं बढ़ाएंगे बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का भंडार भी खोलेंगे। राज्‍य सरकार इन भंडारण गोदामों के जरिये केयरटेकर,एकाउंटेंट,सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर जैसे हजारों पदों पर नौकरी के अवसर भी मिलने तय हैं।

किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम
जानकारी के अनुसार करीब 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 5000 गोदामों से प्रदेश की भंडारण क्षमता में 8.60 लाख मीट्रिक टन की बढ़ोत्‍तरी होगी। भंडारण की सुविधा बढ़ जाने के बाद किसान अपनी उपज को सुरक्षित रख सकेंगे और बेहतर कीमत मिलने पर बाजार में बेच सकेंगे। भंडारण गोदामों के निर्माण को किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बेहद कारगर कदम माना जा रहा है। खास तौर से प्रदेश के छोटे और मझोले किसानों के लिए गोदाम वरदान साबित हो सकते हैं। इस सम्बन्ध में बैठक कर कृषि उत्पादन आयुक्त ने प्रस्ताव को जल्द फाइनल करने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button