कानपुर के संरक्षण गृह के 50 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

कानपुर. उत्तर प्रदेश में कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण फैलने से हड़कंप मच गया। संरक्षण गृह मे पचास बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया है और यूपी सरकार से पूरी रिपोर्ट मॉगी है।

आपको बता दें देश में सात लाख बीस हज़ार केस हो गये है वहीं कोरोना के यूपी में लगभग 29 हज़ार, लखनऊ में पिछले चौबीस घंटे में 123 केस सामने आये है।

गौरतलब है कि, वैश्विक महामारी कोरोना पर रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें तमाम कोशिश की। वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद आमजन को बाहर निकलने की आजादी मिली तो उसका दुरुपयोग होता दिखाई दे रहा है।

वहीं लोग सोशल डिस्टेंस का सही ढंग से पालन नही कर रहे है। जिसका खामियाजा भी सामने आ रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button