सम्भल : गंगा में डूबे 5 बच्चे, 3 को निकाला, रेस्क्यू जारी
सम्भल में गंगा में फिर बड़ा हादसा हुआ है जहां 5 गंगा स्नान करते 5 बच्चे गंगा में डूब गए
सम्भल में गंगा में फिर बड़ा हादसा हुआ है जहां 5 गंगा स्नान करते 5 बच्चे गंगा में डूब गए मौके पर मौजूद लोगों ने तीन को निकाल लिया, जबकि दो बच्चे लापता हैं।
गंगा स्नान के दौरान हादसा रजपुरा थाना क्षेत्र स्थित हरिधामबांध का गंगा तट का है जहां बहजोई थाना के गांव किसौली के बच्चे के मुंडन में शामिल होने को गांव से तमाम लोग आए थे स्नान के दौरान करीब 15-15 साल की उम्र के 5 बच्चे डूब गए आनन फानन में गोताखोर तैराकों ने तीन बच्चों को निकाल लिया मगर दो अब भी लापता हैं
हादसे की सूचना के बाद एसडीएम रामकेश धामा और कोतवाल कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे हैं गोताखोरों से रेस्क्यू करा रहे हैं वहीं राहत के लिए एसडीएम ने एक टीम को मौके पर भेजा है अलबत्ता बच्चों के डूबने की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है असमोली की एसपी विधायक पिंकी यादव ने मदद के लिए डीएम को ट्वीट किया है
सभी पीड़ित उनकी विधानसभा के वाशिंदे हैं मगर विधायक महोदया मौके पर नहीं पहुंची हैं आपको बता दें कि हरिधामबांध असुरक्षित घाट है जहां गंगा में गहरे गहरे गड्ढे हैं ये घाट प्रशासन द्वारा स्नान को अधिकृत नहीं किए गए हैं बीते करीब महीने भर पहले भी इस घाट पर पांच बच्चे डूबे थे जिसम़े दो की मौत हो गई थी बाबजूद लोग नहीं मान रहे हैं अपने करीब के घाट पर स्नान को पहुंच रहे हैं यादव बिरादरी में इन दिनों गंगा पर मुंडन के हर रोज सैकड़ों कार्यक्रम हो रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :