आज़मगढ़ : फायरिंग के मामले में तमंचा सहित 5 गिरफ्तार…

आजमगढ़ जिले की बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव में मनरेगा के तहत हो रही पोखर खुदाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट व तमंचे से फायरिंग की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हमलावरों को दबोच लिया और घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया।

आजमगढ़ जिले की बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव में मनरेगा के तहत हो रही पोखर खुदाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट व तमंचे से फायरिंग की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हमलावरों को दबोच लिया और घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें- चेहरे पर शिकन नहीं, बल्कि स्माइल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया टीका, खूब वायरल हो रही हैं फोटोज

जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव में निवर्तमान ग्राम प्रधान फिरदोस गांव की पोखरी में मनरेगा के तहत मजदूरों से कार्य करा रहे थे, इसी दौरान एक पक्ष के लोग पोखरी पर पहुंचे और कार्य को रुकवा दिये। सूचना पर दूसरे पक्ष के कई लोग मौके पर पहुंचकर दोनों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई, उस दौरान एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सभी की स्थिति ठीक है, घटना में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Report- Aman Gupta

 

Related Articles

Back to top button