43 साल की उम्र में IVF के जरिए मां बनने वाली इस कोरियोग्राफर ने महिलाओं के नाम लिखा ओपन लेटर

चर्चित कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने 43 की उम्र में IVF के जरिए मां बनने के अपने फैसले पर एक ओपन लेटर लिखा है. मालूम हो कि फराह अन्या, कजार और डीवा नाम के तीन बच्चों की मां हैं और उनके तीनों ही बच्चे ट्रिपलेट्स हैं. उनके तीनों बच्चे अब 12 साल के हो चुके हैं.

फराह ने बताया उस वक्त उनके 43 साल की उम्र में मां बनने के फैसले से उनके परिजन चिंतित थे. फराह ने IVF से मां बनने का फैसला लिया था. फराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिलाओं के नाम एक खुला लेटर लिखा है. फराह ने खत में लिखा है “उन्हें एक बेटी, एक पत्नी और एक मां के रूप में कई अहम फैसले लेने थे. उन्होंने कहा कि जिस भी पल उन्हें ये एहसास होता था कि वो जो कर रही हैं वो ठीक हो वो उस पल कार्य को कर देती थीं. फिर चाहे वो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा हो या उनके करियर से.”

उन्होंने कहा कि हम लोगों की बातों के बारे में सोचते है, कि वो क्या कहेगें. पर हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि ये जिंदगी हमारी खुद की है किसी और की नहीं. हमारी जिंदगी पर किसी और की राय और फैसला नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे खुद पर गर्व है कि मैं आज तीन बच्चों की मां हूं. मैंने मां बनने का फैसला तब लिया जब मुझे ठीक और उचित लगा.

Related Articles

Back to top button