गोमतीनगर विस्तार थाने के 4 पुलिसकर्मी निलंबित, युवक ने लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
लखनऊ. गोमतीनगर विस्तार थाने में चोरी के आरोप में पकड़कर लाये गए युवक ने लॉकअप के अंदर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। अतरिक्त थाना प्रभारी पहले मामले को छिपाते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही कमिशनर ने इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार के खरागापुर स्थित घर में बीती रात एक घर मे चोर घुस गया। घर में घुसे चोर को केयर टेकर ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस आरोपी को थाने पकड़कर ले आई। उसकी पहचान सीतापुर निवासी उमेश (25) के रूप में हुई। उसे बीती रात लॉकअप में बंद कर दिया गया। उमेश ने बेल्ट के सहारे लॉकअप के अंदर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को सुबह हुई।
एसीपी कैंट की अगुवाई में जांच कमेटी भी गठित
थाने के पुलिसकर्मियों ने पहले मामला दबाने की कोशिश की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर कमिशनरेट पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा बरती गई इस लापरवाही में अतिरक्त कमिश्नर संजय सिंघल ने गोमतीनगर विस्तार थाने के एडिशनल इंस्पेक्टर, रात्रि अधिकारी, हेड मुहर्रिर और संत्री समेत चार को सस्पेंड कर दिया जांच के आदेश दिए हैं। मामले में एसीपी कैंट बीनू सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी भी गठित की गई है। कमिशनर ने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :