आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, 16 मोबाइल, दो बाइक, 1 तमंचा, 1 लैपटॉप बरामद

आजमगढ़ में सिधारी थाना व स्वार्थ पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक मुठभेड़ के बाद दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

आजमगढ़ में सिधारी थाना व स्वार्थ पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक मुठभेड़ के बाद दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बदमाश पुलिस फायरिंग कर भागने की कोशिश भी किए थे लेकिन पकड़े गए। उनके कब्जे से 16 स्मार्टफोन, दो बाइक, एक देशी तमंचा कारतूस एक लैपटॉप बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव 2022: आज भाजपा व बसपा के दो नेता सपा मे हुए शामिल

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने खुलासा कर बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र में मूसेपुर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक पर चार बदमाश के जाने की सूचना मिली।

संदिग्ध हालत में देख दो बाइक पर सवारों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने नाकेबंदी कर चारों को दोनों बाइक समेत पकड़ लिया।

गिरफ्तार बदमाशों में गोपी कुमार निवासी मिल्कीपुर थाना सिधारी, दिनेश कुमार निवासी ब्रह्म स्थान हीरापट्टी, निरहुआ उर्फ अभिषेक गुप्ता निवासी कुंडा थाना सिधारी, राजवीर यादव निवासी चकबिलिंदा थाना सिधारी मौके से पकड़े गए।

एसपी सिटी ने बताया कि यह सभी दिन में रेकी करते थे रात में छिनैती और चोरी की घटना को अंजाम देते थे। अलग-अलग घटनाओं में इन्होंने मोबाइल को चुराया था। सुनसान घर को देखकर भी यह उस को निशाना बना लेते थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए बरामद मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदल लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय सभी सामानों को एक दुकान पर बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गए।

Related Articles

Back to top button