उत्तर प्रदेश : कोविड-19 के 3,946 नए मामले, उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50 हजार से कम हुई
उत्तर प्रदेश : कोविड-19 के 3,946 नए मामले, उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50 हजार से कम हुई
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में अब तक आए लोगों की कुल संख्या 4,06,995 हो गई है। दूसरी ओर, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 50 हजार से कम रह गई है और ऐसा 25 अगस्त के बाद पहली बार हुआ है।
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 3,51,966 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी को मात देने की दर 86.47 प्रतिशत हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 49,112 है जो काफी लंबे समय बाद 50,000 से नीचे है। प्रसाद ने कहा कि 25 अगस्त के बाद पहली बार उपचाराधीन मामलों की संख्या 50,000 से नीचे आई है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्घ्य में एक लाख 62 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई और अब तक एक करोड़ चार लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने बताया कि 49,112 उपचाराधीन मरीजों में से 22,987 लोग गृह-पृथक-वास में हैं जबकि 3,656 लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :