OMG!!! इस खूबसूरत गांव में बसने के लिए मिल रहे 38.60 लाख रुपये…..

जरा सोचिये अगर किसी खूबसूरत पहाड़ी गांव में रहने के लिए आपको वहां का प्रशासन उलटे रुपये दे तो आप क्‍या करेंगे।

जरा सोचिये अगर किसी खूबसूरत पहाड़ी गांव में रहने के लिए आपको वहां का प्रशासन उलटे रुपये दे तो आप क्‍या करेंगे। जी हां, ऐसा ही मौका अब इटली का एक गांव लोगों को दे रहा है। इस गांव में बसने के लिए लोगों को 40 हजार पौंड यानी करीब 38.60 लाख रुपये देने का प्रस्‍ताव है।

ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’ 

यह मौका इटली के सैंटो स्‍टेफैनो डि सेसानियो नामक इटली का खूबसूरत गांव दुनिया भर के लोगों को दे रहा है। यह एक पहाड़ी गांव है। यहां से खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। लेकिन यहां की आबादी कम हो गई है। इससे इस गांव की अर्थव्‍यवस्‍था घाटे में चल रही है। इसी को फिर से ठीक करने के लिए प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है।

सैंटो स्‍टेफैनो डि सेसानियो गांव अब्रुजो क्षेत्र में है। इस गांव की आबादी 115 है। इनमें से 13 की उम्र 20 साल से कम है। वहीं 41 लोगों की उम्र 65 साल से अधिक है। स्‍थानीय प्रशासन का कहना है कि यह क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार इस गांव में रहने के लिए लोगों को प्रति माह 6।94 लाख रुपये मिलेंगे। यह पहले तीन साल के लिए होगा। यहां लोगों को कम से कम पांच साल तक रहना होगा। इसके साथ ही आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

यहां रहने के लिए अब तक 1500 लोग अप्‍लाई कर चुके हैं। हालांकि स्‍थानीय प्रशासन का कहना है कि इसके तहत 10 लोगों को रहनी की अनुमति मिलेगी। यानी करीब 5 जोड़े यहां रह सकेंगे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button