यूपी के 31 जिले प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए केंद्र ने किए चिन्हित …

यूपी के 31 जिले प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए केंद्र ने किए चिन्हित …

लॉकडाउन के चलते लाखों प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के बाद उन्हें वहीं पर रोजगार दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने छह राज्यों के 116 जिलों की पहचान की है। बिहार के 32 और यूपी के 31 जिले इस कार्य के लिए चिह्नित किए गए हैं। इन जिलों में सामाजिक कल्याण व सीधे लाभ से जुड़ी योजनाओं को तेजी से मिशन मोड में चलाया जाएगा।

ऐसे करोड़ों प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास और रोजगार के लिए केंद्र ने पूरा ब्लूप्रिन्ट तैयार किया है जिससे इन जिलों में केंद्रीय योजनाओं के तहत तेजी से काम हो सके। आत्मनिर्भर अभियान के तहत भी इन जिलों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मंत्रालयों से दो सप्ताह में योजनाओं का प्रस्ताव पीएमओ भेजने को कहा गया है। इन जिलों में यूपी-बिहार के अलावा मध्यप्रदेश के 24, राजस्थान के 22 जिले, झारखंड के तीन और ओडिशा के चार जिले हैं।

यूपी लौटे 17 लाख से ज्यादा प्रवासी

उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 17,47,856 प्रवासी अभी तक लौट चुके हैं। इनमें सिद्धार्थनगर में 161796, प्रयागराज 104009, गोंडा 93842, महराजगंज 86847, बहराइच 82853, बलरामपुर 71254, जौनपुर 69450, हरदोई 68972, आजमगढ़ 68801, बस्ती 64243, गोरखपुर 61638, सुल्तानपुर 55534, कुशीनगर में 53987 हैं। संतकबीरनगर 52887, बांदा 51730, अंबेडकर नगर 51338, सीतापुर 46894, वाराणसी 44906, गाजीपुर 44069, प्रतापगढ़, 43743, रायबरेली 42995, अयोध्या 39153, देवरिया 37345, अमेठी 35151, लखीमपुर खीरी 34838, उन्नाव 33382, श्रावस्ती 33024, फतेहपुर 30755, मिर्जापुर 30024, जालौन 26958 और कौशांबी में 25438 प्रवासी लौटे हैं।
इन्हीं जिलों पर ज्यादा फोकस रहेगा .

केंद्र सरकार की तरफ से प्रवासियों को ये सुविधाएं दी जाएंगी

प्रवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना मकान न होने पर किराए पर मकान की सुविधा, स्वच्छता अभियान में घरों में शौचालय बनाने का पैसा, मनरेगा में जॉब कार्ड बनवाने के साथ काम की गारंटी , राशन कार्ड न होने पर इसे बनवाने के साथ राशन की सुविधा, भरण-पोषण भत्ते में 1000 रुपये के साथ 15 दिन का मुफ्त राशन किट, स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार की व्यवस्था कराया जाना और रोजगार शुरू करने के लिए कर्ज की व्यवस्था।

Related Articles

Back to top button