15 हजार करोड़ में बनेगा 300 किलोमीटर लंबा गोमती एक्सप्रेसवे

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाले इस एक्सप्रेस-वे का खाका तैयार कर नगर विकास योजना में शामिल किया है।

राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड के बीच 300 किमी लंबा एक्सप्रेस बनाया जाएगा। गोमती एक्सप्रेसवे नाम से बनने वाला ये राजमार्ग गोमती नदी किनारे बनेगा और दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी शहर को भी जोड़ेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाले इस एक्सप्रेस-वे का खाका तैयार कर नगर विकास योजना में शामिल किया है।

एलडीए ने सरकार के निर्देश पर लखनऊ के नियोजित विकास के लिए नगर विकास योजना तैयारिया की है। सरकार को भेजी गई नगर विकास योजना की रिपोर्ट में शहर के अंदर कई फ्लाईओवर, अंडरपास, फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही प्रमुख परियोजना के रूप में लखनऊ को सीधे उत्तराखंड से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है। प्राधिकरण ने प्राथमिक स्तर पर इसका अध्ययन भी करवाया है। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बनाया जाएगा। इस दायरे में गोमती के साथ आईआईएम रोड पर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है।

Related Articles

Back to top button