वाराणसी में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए, 796 लोगों का लिया गया था सैंपल

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। सोमवार को वाराणसी में 30 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। बताया जा रहा है, 796 सैंपल को टेस्ट के लिए आए थे जिसमें 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पहले से इलाज करा रहे 14 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अब वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 888 तक पहुंच गई। हालांकि 452 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 408 है। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बीएचयू लैब से प्राप्त 91 रिपोर्ट में से 20 व शाम को मिली 705 रिपोर्ट में से 10 सहित कुल 30 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।

इन मोहल्लों में मिले पाजिटिव

नए कोरोना संक्रमित मरीज माधोपुर-सिगरा, लोहा मंडी मलदहिया, सत्ती चौतरा-चौक, जंसा बाजार, मैहर माता मंदिर के पास रामनगर, गोलघर कचहरी, अंधरापुल, महमूरगंज, लक्ष्मणपुर गंगापुर, धूपचंडी, हीरामनपुर, कोहिनूर बिल्डिंग लंका, तेलियाना, लहंगपुरा-लल्लापुरा, सुसुवाही की शिवपुरी कॉलोनी, रघुवीर व पियारी चौबेपुर, टिकरी, जयंतीपुर, खोजवा, बरैनी-कछवा, सिगरा, लक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर-महमूरगंज, रामापुरा रामनगर क्षेत्र से मिले हैं। नए संक्रमितों में तेलियाना -बजरडीहा निवासी एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों को नया हॉटस्पाट बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button