हरदोई में आज सिर्फ कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, अब तक 13 लोगों की हुई मौत…

हरदोई में आज सिर्फ कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, अब तक 13 लोगों की हुई मौत...

3 new positive cases corona Hardoi :- लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है।

3 new positive cases corona Hardoi :-

उत्तर प्रदेश के कई जिलों की हालत ज्यादा खराब है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कोरोना से निपटने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।

 हरदोई कोरोना अपडेट…

सीएमओ डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी के मुताबिक,

यूपी के हरदोई में आज सिर्फ 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं,

जो कि राहत की बात है.

अब तक जिले में कोरोना की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में 4583 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं

  • उत्‍तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 97 हजार 911 टेस्ट किए गए हैं.
  • उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4583 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
  • जबकि इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 49347 है, तो अब तक 84661 संक्रमित ठीक हो चुके है.
  • वहीं, कोरोना वायरस की महामारी की वजह से प्रदेश में अब तक 2230 लोगों की मौत हुई है.

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि…

  • ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं.
  • इस पोर्टल से आप घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हं।
  • अब तक प्रदेश के 24663 लोगों को इससे लाभ मिला है।
  • प्रदेश में अब तक 61831 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं।
  • कल प्रदेश में 97,911 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 34,12,346 टेस्ट किए जा चुके हैं।
  • कल 5 सैंपल के 3083 पूल लगाए गए जिसमें से 522 में पॉजिटिविटी देखी गई।
  • 10 सैंपल के 164 पूल लगाए गए जिसमें से 23 में पॉजिटिविटी देखी गई।
  • 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच जो टेस्ट किए गए हैं उसमें पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.8% है।
  • सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी जिन 5 जनपदों में देखी गई उसमें कानपुर नगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और लखनऊ शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि…

  • आज मुख्यमंत्री जी ने गोरखपुर के अपने दौरे पर BRD मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.
  • वहां ICU और एल-3 बेड को बढ़ाने का निर्देश दिया है।
  • अब तक प्रदेश में धारा 188 के तहत 182615 FIR दर्ज की गई हैं.
  • जिनमें 363462 लोगों को नामजद किया गया है।
  • अब तक 67251 वाहन सीज़ किए गए हैं।
  • प्रदेश में अब तक 300 बाढ़ शरणालयों की स्थापना की गई है।
  • जिनमें वर्तमान में 3 जनपदों के 16 बाढ़ शरणालयों में लगभग 1200 व्यक्ति रह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button