कोरोना कैपिटल बन रही दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने लिए 3 बड़े फैसले

दिल्ली : कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए केंद्र सरकार 500 रेलवे कोच देगी दिल्ली को…

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर आज गृह मंत्रालय और सीएम केजरीवाल के साथ हाई लेवल मीटिंग की.

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे।

कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए सरकार दुखी भी है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील भी है। सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइन्स जारी करने का निर्णय लिया है जिससे अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा अवधि कम कम हो जाएगी।

दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी,दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार नेAIIMSमें टेलिफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है।जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके।इसका हेल्पलाइन नं.कल जारी हो जाएगा।

दिल्ली के कन्टेनमेंट ज़ोन में कॉन्टेक्ट मैपिंग अच्छे से हो इसके लिए घर-घर जाकर हर व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा जिसकी रिपोर्ट 1सप्ताह में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से मोनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी।

कोरोना से लड़ाई में कई स्वयंसेवी संस्थाएं बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इस क्रम में सरकार ने Scout & guide, NCC, NSS व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को इस महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं में वलंटियर के नाते जोड़ने का निर्णय लिया है.

केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को भारत सरकार के और पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का निर्णय किया।

भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।

Related Articles

Back to top button