लखनऊ : अबतक 3 करोड़ 69 लाख 87 हज़ार 490 लोगों का सर्वेलेंस किया गया – प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन
नए अस्पतालों में कम से कम 100 बेड की व्यवस्था के निर्देश
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में खाद्यान्न की पोर्टेबिलिटी को और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बाहर से कोई कामगार या मज़दूर आता है और उसके पास किसी अन्य प्रदेश का राशन कार्ड है तब भी उसे प्रदेश सरकार राशन मुहैया कराएगी।
इस व्यवस्था को और मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड बनाए जाएं और इसी क्रम में कार्य करते हुए अब तक लाखों राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं, उनमें अब कम से कम 100 बेड की व्यवस्था हो।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि कोरोना से अभी तक 178 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस समय आइसोलेशन वार्ड में 2895 लोग रखे गए हैं, फैसिलिटी क्वारंटाइन में इस समय 9558 लोग रखे गए हैं, जिनके सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कल कुल 7407 सैंपल्स की जांच की गई और पूल टेस्टिंग के माध्यम से 676 पूल लगाए गए। अबतक 12396 इलाकों में सर्वेलेंस का कार्य किया गया है और 3 करोड़ 69 लाख 87 हज़ार 490 लोगों का सर्वेलेंस किया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :