लखनऊ :ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर खरीद में 28 जिलों में गड़बड़ी, CM योगी को सौंपी गई रिपोर्ट
ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर को बाजार दर से काफी ज्यादा रेट में बेचा रहा है।एसआईटी को 28 जिलों में ज्यादा गड़बड़ी मिली हैं।
ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर को बाजार दर से काफी ज्यादा रेट में बेचा रहा है।एसआईटी को 28 जिलों में ज्यादा गड़बड़ी मिली हैं। ग्राम पंचायतों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर की खरीद में अनियमितता की जांच कर रही एसआईटी की अध्यक्ष व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार ने मुख्य सचिव आर.के. तिवारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
एसआईटी ने कही ये बात
एसआईटी ने कहा है कि कई जगह ऐसे बिल वाउचर मिले हैं, जिन पर जीएसटी नंबर ही नहीं है। एसआईटी ने इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके हुए कार्रवाई की संस्तुति की है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदने के आदेश दिए थे। इनकी खरीद में अनियमितता की शिकायत होने पर 7 सितंबर को सुल्तानपुर व गाजीपुर के जिला पंचायतराज अधिकारी निलंबित कर दिए गए थे।
एसआईटी के अन्य सदस्य आईएएस अधिकारी अमित कुमार गुप्ता और विकास गोठलवाल थे। मिर्जापुर, सोनभद्र, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, सुल्तानपुर, झांसी, कौशांबी, चित्रकूट व गाजीपुर समेत 28 जिले ऐसे हैं, जहां बाजार रेट से काफी ज्यादा दर पर मेडिकल किट खरीदी गईं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :