देश में Corona Virus के 28 मामले अबतक आए सामने, सरकार ने की ये तैयारी
Corona Virus धीरे-धीरे देश में पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि भारत में Corona Virus के कुल 28 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से केरल के तीन मरीज ठीक हो गए थे। उन्होंने कहा कि इटली से जयपुर घूमने आए 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से एक भारतीय भी है। इसके अलावा आगरा का जो नागरिक इटली से वापस आया था, उसके परिवार के 6 लोगों को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। हालांकि एक राहत भरी यह खबर भी सामने आई कि नोएडा में कोरोना के जो 6 संदिग्ध मरीज पाए गए थे उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश के सभी अस्पतालों में अच्छी क्वॉलिटी के आइसोलेशन वॉर्ड तुरंत बनाने का आदेश दिया गया है। जॉइंट सेक्रटरी लेवल के अधिकारी ने देश के कई अस्पतालों में विजिट किया है। उन्होंने अस्पतालों में बनी सुविधा का निरीक्षण भी किया है।
दिल्ली के अधिकारियों को इस बीमारी से बचने के तरीके बताए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में 3,000 से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। 15 टेस्ट लैब पहले बनाए गए थे, 19 और बनाए गए हैं, 8 लैब कल शुरू हो गई हैं, कुछ आज शुरू होंगे।
दुनियाभर में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर अब देश में भी हड़कंप मचा है। दिल्ली, आगरा, तेलंगाना, जयपुर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से लोग दहशत में हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है बस सावधानी रखें।
कोरोना को लेकर सरकार भी एक्शन में है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। राज्यों से एयरपोर्ट मैनेजमेंट से तालमेल बैठाकर स्क्रीनिंग के दुरुस्त इंतजाम करने को कहा गया है।
साउथ दिल्ली के एक होटल में रह रहे 24 लोगों को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस यानी ITBP कैंप में शिफ्ट किया गया था। इनमें 3 भारतीय जबकि 21 इटली के नागरिक हैं। सभी को कोरोना वायरस की जांच के लिए शिफ्ट किया गया है। इन सभी के टेस्ट रिजल्ट के बाद पता चला है कि इनमें से 15 लोगों कोरोना से संक्रमित है, यह सभी इटली के नागरिक बताए जा रहे हैं।
हालांकि नोएडा में जिन 6 लोगों को कोरोना का संदिग्ध पाया गया था, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इटली से आए उस शख्स की पत्नी और बच्चे का टेस्ट भी निगेटिव आया है, जो खुद कोरोना से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस का एक केस सामने आने के बाद काफी सतर्कता बरती जा रही है। यूपी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के अलग-अलग विभागों के साथ समन्वय बैठक की। यूपी के बुलंदशहर में भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जयपुर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद राजस्थान सरकार भी अलर्ट है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इसको लेकर समीक्षा बैठक भी की। जयपुर में इटली से आये एक पर्यटक में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद उसके सैंपल को पुणे के लैब में जांच के लिए भेजा गया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इटली से आये उस व्यक्ति को 29 फरवरी को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल की लैब की रिपोर्ट में पहले वायरस के लक्षण पाये गये थे, लेकिन बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद सैंपल को टेस्ट के लिए पुणे की लैब भेजा गया था।
कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने इसकी जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं से श्रीकरतारपुर साहिब की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। बलबीर सिंह के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर में कोरोना वायरस के कुछ मरीज डिटेक्ट हुए हैं, जिसको देखते हुए करतारपुर साहिब की कम से कम यात्रा करनी चाहिए।
उन्होंने पाकिस्तान से लगती सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात किये जाने की भी बात कही है। हालांकि करतारपुर साहिब की यात्रा से बचने की स्वास्थ्य मंत्री की सलाह पर अकाली दल ने सरकार पर कोरोना वायरस का डर दिखाकर श्रद्धालुओं को रोकने की कोशिश का आरोप लगाया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :