यूपी के 26 सीनियर PCS जल्द बनेंगे IAS अफसर, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 26 पीसीएस अधिकारी जल्द ही आईएएस बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 1997-98 बैच के कुल 26 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस पद पर पदोन्नति दी जाएगी। वर्ष 1997 बैच में 27 और वर्ष 1998 बैच में 25 पीसीएस अधिकारी हैं, लेकिन इनमें से मात्र 26 अधिकारी ही पीसीएस पद पर पदोन्नति पा सकेंगे।

इन अफसरों को मिल सकता है प्रमोशन

1994 उदयीराम,
1994 भीष्मलाल वर्मा,
1997 बैच के प्रेम प्रकाश सिंह,
1997 हरिशन्द्रा

1998 बद्रीनाथ सिंह,
1998 राकेश चंद्र शर्मा,
1998अंजनी कुमार सिंह,
1998 राज कुमार-प्रथम,
1998 इंद्रमणि त्रिपाठी,
1998सौम्य श्रीवास्तव,
1998 गरिमा यादव,
1998 ज्ञानेन्द्र सिंह,
1998जयशंकर दुबे,
1998ओमप्रकाश वर्मा,
1998 राकेश कुमार मालपानी, 1998 आशुतोष कुमार द्विवेदी, 1998अविनाश सिंह,
1998 आनंद कुमार,
1998 जंग बहादुर यादव-प्रथम, 1998 मनोज कुमार,
1998 आलोक कुमार,
1998 अजय कांत सैनी,
1998 अनिल कुमार यादव,
1998 शीलधर सिंह यादव, 1998 गिरिजेश कुमार त्यागी

बताया जा रहा है, पीसीएस अफसरों को प्रमोशन मिलने के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला होने की उम्मीद है, क्योंकि जिन अफसरों को प्रमोशन दिया जाना है। उसमें ज्यादातर ऐसे पदों पर तैनात हैं, जो पीसीएस संवर्ग के लिए आरक्षित है। ऐसे में प्रमोशन पाने वालों को नई तैनाती दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button