लखनऊ- बेल्ट के बक्कल में छिपाकर ला रहा था 26 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने धर दबोचा
26 lakh gold hidden belt custom team arrested amausi airport Lucknow:- लखनऊ. तस्करी कर बेल्ट के बक्कल में सोना छिपाकर ला रहे एक यात्री को कस्टम टीम ने सोमवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पकड़ लिया। उसके पास से 564 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत 26 लाख रुपए बताई जा रही है।
26 lakh gold hidden belt custom team arrested amausi airport Lucknow:-
अधिकारियों की टीम ने फ्लाइट संख्या sg 9665 से उतरने वाले यात्री के पास से करीब साढ़े 26 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया।
उक्त यात्री ने अपनी बेल्ट के बक्कल में रेडियम की पालिस कर सोने को छिपाया था। दल के सदस्यों ने सघन जांच कर उसे बरामद कर लिया।
अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्करी का सोना
- अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्करी का सोना
- 26 लाख का सोना एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा
- बेल्ट के बक्कल में सोना छुपा कर ला रहे थे तस्कर
- फ्लाइट संख्या sg 9665 से बरामद हुआ 564 ग्राम सोना
एयरपोर्ट पर तमाम सख्ती के बावजूद विदेश से सोना तस्करी के अजीबोगरीब तरीके ईजाद किए जा रहे हैं। कभी प्रेस में छिपाकर तो कभी घड़ी में तो कभी सोना अपनी पीठ पर ही चिपकाकर लाने का मामला पकड़ा जा चुका है।
- आपको बता दें, एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने अक्टूबर 2019 में दुबई से आई.
- फ्लाइट से एक यात्री को पीठ में सोना चिपकाकर लाने पर पकड़ा था।
- वहीं कुछ दिनों पहले ब्रिफकेश की बिडिंग में सोना छिपाकर लाने वाले एक यात्री को पकड़ा था।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :