पशुपालन घोटाला : निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर 25 हजार का इनाम घोषित

पशुपालन विभाग के नाम पर करोड़ों की ठगी मामले में आरोपी निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

पशुपालन विभाग के नाम पर करोड़ों की ठगी मामले में आरोपी निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि सेन की गिरफ्तारी के लिए बीते दिनों पुलिस ने गैर जमानती वारंट हासिल किया था। इसके साथ ही सोमवार को उनकी संपत्ति की कुर्की की कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। वहीं इस मामले में सिपाही दिलबहार भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास

सेन पर ठगी के आरोपियों को संरक्षण देने व रुपया वसूलने का आरोप है। उन्होंने कोर्ट में पैरवी की पर हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत वाली अर्जी खारिज कर दी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि मामले की विवेचना कर रहीं गोमतीनगर की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव की संस्तुति पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि सेन को हाजिर होने के लिए सोमवार तक का वक्त दिया गया था। मामले की रिपोर्ट इंदौर के कारोबारी मंजीत सिंह भाटिया ने 13 जून को हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी।

 

Related Articles

Back to top button