हत्या, लूट में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज रविवार को कूरेभार,हलियापुर व प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में 25000 का इनामीया बदमाश रमजान अली पुत्र अली मुल्ला निवासी रामनगर,थाना सोनावा, जिला बस्ती,पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

 Encounter: खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज रविवार को कूरेभार,हलियापुर व प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में 25000 का इनामीया बदमाश रमजान अली पुत्र अली मुल्ला निवासी रामनगर,थाना सोनावा, जिला बस्ती,पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती कराया गया है।जहा उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जब मोटरसाइकिल सवार एक लोग को रोकने की….

बताते चले की मुखबिर की सूचना पर दोनों ही थाना क्षेत्र की पुलिस ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के जग्गी बाबा कुटी के पास नहर की पुलिया पर जब मोटरसाइकिल सवार एक लोग को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने भागने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

पुलिस टीम ने घेरने की कोशिश की तो इनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई।जवाबी फायरिंग में अपराधी रमजान अली के दाहिने पैर में गोली लगी।रमजान के पास से एक तमंचा,1 कारतूस,दो खोखा नगदी तथा एक चोरी की अपाची गाड़ी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें – मुज़फ्फरनगर: ‘यह इश्क नही असां, बस इतना समझ लीजिये, एक आग का दरिया है, और ….

ड्राइवर को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये थे

तो वही सीओ बल्दीराय विजय मल यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कोतवाली देहात से हत्या व लूट के मामले में 25 हजार ₹ का इनामिया अभियुक्त है। टीम में कूरेभार थानाअध्यक्ष मनबोध तिवारी, हलियापुर थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान व प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह साइबर सेल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर इनामिया बदमाश कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बदमाशो ने मोमफली से भरा ट्रक लूट लिया था और ड्राइवर को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये थे।

ये भी पढ़ें – जिसके जन्म के बाद पसर गया सन्नाटा क्योंकि पैदा होने वाला बच्चा न लड़का था और न ….

गुरुवार को की सूचना पर पुलिस ने इसी गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान अमित सिंह मोहम्मद साबिर और रामजी साहू को गिरफ्तार किया था इस मुठभेड़ में अमित और मोहम्मद साबिर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे और वही एक सिपाही भी मुठभेड़ ( Encounter) के दौरान घायल हुआ था इन्हें की निशानदेही पर पुलिस ने सुमित सिंह और उनकी बहन प्रीति को गिरफ्तार किया था।पुलिस इस घटना में शामिल अन्य बदमाश की तलाश कर रही थी।

 

Related Articles

Back to top button