बाथटब में नहाते समय महिला की हुई मौत, वजह उड़ा देगी आपके होश

अक्सर आपने अनहोनी घटनाओं के बारे में सुना और पढ़ा होगा। कुछ आकस्मिक घटित होने वाली घटनाएं लोगों के होश उड़ा देती है तो कुछ घटनाओं पर लोगों को विश्वास तक नहीं होता। कुछ ऐसी ही एक घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

अक्सर आपने अनहोनी घटनाओं के बारे में सुना और पढ़ा होगा। कुछ आकस्मिक घटित होने वाली घटनाएं लोगों के होश उड़ा देती है तो कुछ घटनाओं पर लोगों को विश्वास तक नहीं होता। कुछ ऐसी ही एक घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

24 वर्षीय ओलेस्या सेमेनोवा की मौत (dies)

आजतक में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रूस के शहर अर्खांग्लेस्क में एक 24 वर्षीय ओलेस्या सेमेनोवा की बाथटब (bathtub) में करंट लगने से मौत (dies) हो गई है। ओलेस्या सेमेनोवा का मोबाइल फोन आईफोन 8 चार्जिंग पर लगा हुआ था। तभी अचानक सेमेनोवा का फोन उनके बाथटब में गिर पड़ा, जब वो नहा रही थीं और उन्हें बिजली का तेज झटका लगा, जिससे उनकी मौत हो गई।

फोटो साभार- इंस्टाग्राम

ये भी पढ़ें : साल 2020 में गूगल पर भारतीयों ने इन चीजों को किया सबसे ज्यादा सर्च, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

ओलेस्या की हालत देख फ्लैटमेट की निकली चीख

करंट लगने से मौत (dies) होने के बाद ओलेस्या की लाश को सबसे पहले उसकी फ्लैटमेट डारिया ने देखी, जिसे देखकर उनकी चींख निकल गई। इमरजेंसी ऑपरेटर से बातचीत में डारिया ने कहा कि मैं जब घर पहुंची तो उसके हालत देखकर मेरी चीख निकल गई। उसका चेहरा पीला पड़ चुका था और वो सांस भी नहीं ले रही थीं।

फोटो साभार- इंस्टाग्राम

चार्जिंग पर लगे फोन के बाथटब में गिरने से सेमेनोवा की मौत (dies)

पैरामेडिक्स के मुताबिक, ओलेस्या सेमेनोवा एक कपड़ों की दुकान में काम करती थीं, जिनकी मौत (dies) चार्ज पर लगे फोन के बाथटब में गिर जाने के कारण हुई, जिससे उन्होंने अपनी जान गंवा दी।

dies
फोटो साभार- इंस्टाग्राम

ये भी पढ़ें : घर में पैसों की कमी को पूरा करने के लिए इस तरह करें नमक का इस्तेमाल

रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने जारी की एक चेतावनी

वहीं, इस घटना के बाद रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने एक चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में कहा गया कि इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि पानी और इलेक्ट्रिक चीजों को मेन्स के साथ कनेक्ट करने पर खतरनाक परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ मोबाइल डिवाइज के साथ भी है।

dies
फोटो साभार- इंस्टाग्राम

ये भी पढ़ें : बेटी की शादी के लिए आपको भी मिलेंगे 27 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम…

नेटवर्क से कनेक्ट फोन के पानी में गिरने से खतरनाक हो सकते हैं परिणाम

चेतावनी में कहा गया कि अगर आप अपने स्मार्टफोन को डुबाते हैं तो अधिक संभावनाएं होती है कि वो खराब हो जाएगा, लेकिन अगर वही स्मार्टफोन किसी नेटवर्क से कनेक्ट हो और फिर पानी में गिरे तो उसका परिणाम और भी खतरनाक हो सकता है, इसलिए प्लीज इस तरह की चीजों से बचें और अपने आपको सुरक्षित रखें।

Related Articles

Back to top button