भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ ‘रोमियो’ चीन और पाकिस्तान के उड़े होश
सैन डिएगो में मौजूद अमेरिकी नौसैन्य हवाई अड्डे पे शुक्रवार को हुए इस समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी शामिल हुए , जिसमे अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलीकॉप्टर सौंपे।
भारतीय नौसेना की ताक़त को कई गुना भड़ाने के लिए भारत सरकार ने अमेरिकी सेना ने पहले दो एडवांस मल्टी रोल हेलीकॉप्टर MH-60 रोमियो को भारतीय वायु सेना को सौंप दिया है। भारत और अमेरिका के बीच ऐसे 24 हेलीकॉप्टर्स की खरीद का सौदा हुआ है। MH-60 रोमियो को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टीन ने बनाया है। भारतीय वायु सेना जिन 24 हेलीकॉप्टर्स को अमेरिका से खरीद रही है उनकी अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर बताई जा रही है।
भारत के राजदूत हुए समारोह में शामिल
सैन डिएगो में मौजूद अमेरिकी नौसैन्य हवाई अड्डे पे शुक्रवार को हुए इस समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी शामिल हुए , जिसमे अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलीकॉप्टर सौंपे। उन्होंने बताया कि सभी मौसमों में काम करने वाले मल्टी रोल हेलीकॉप्टरों का बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत-अमेरिका की दोस्ती नई ऊंचाइयां छू रही है।’
रक्षा विभाग ने इस समझौते को बताया अच्छा
रक्षा विभाग के अनुसार, MH-60 रोमियो के भारतीय नौसेना में शामिल हो जाने से देश की सतह-रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्धक अभियानों की क्षमताएं बढ़ेंगी। भारत इस हेलीकाप्टर का इस्तेमाल क्षेत्रीय खतरों से निपटने और अपने देश की रक्षा को मजबूत करने के तौर पर करेगा। भारत सरकार ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक यात्रा से हफ्तों पहले फरवरी 2020 में हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी थी।
जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ सालों में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार एक नया कीर्तिमान छू रही है। दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में 20 अरब डॉलर से अधिक का आकड़ा पार कर चूका है। वहीं भारतीय चालक दल का पहला बैच अभी अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :